उपाध्यक्ष बालेश गौड ने दिया मजबुरन त्यागपत्र


चित्तौडगढ जिला बेडमिन्टन संघ चित्तौडगढ (राज.) की कार्यकारिणी मे अनियमितता को देखते हुए संघ के सीनियर खिलाडी व उपाध्यक्ष बालेश गौड ने अध्यक्ष को लिखित मे पद से त्यागपत्र दिया।
गौड ने बताया कि 2019 मे हुए कार्यकारिणी चुनाव के बाद से ही संघ में उन्हें दरकिनार किया हुआ था, संघ के किसी भी तरह के क्रियाकलापों मे सम्मिलित नही किया जाता था।
गौड ने आरोप लगाते हुए बताया कि 4 जनवरी 2020 से 08 जनवरी 2020 के बीच राज्य स्तरीय वेटनर्स टुर्नामेन्ट आयोजित हुए जिसके आय-व्यय का किसी भी तरह का ब्यौरा नही बताया गया, अपितु मेरे ऊपर सचिव द्वारा खाली कागजो पर हस्ताक्षर हेतु दबाव बनाया गया जिससे मै मानसिक रूप से प्रताडित रहता हूं, इसका असर मेरे खेल पर भी पड़ता हैवर्तमान मे विभिन्न तरह की बेडमिन्टन संघ मे गडबडियाॅ व अनियमितताएं मिल रही है , समझाईश या विरोध पर तानाशाही रवैया दिखाते है। इसलिए मुझे इस अनियमित बेडमिन्टन संघ मे रहने की इच्छा नही है। इस वजह से मेरे द्वारा इस्तीफा अध्यक्ष महोदय को भेज दिया है।