आज तखतपुर में हटेगा मुख्य मार्ग से अतिक्रमण

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

नगरपालिका तखतपुर द्वारा आज अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा मुख्य मार्ग से 30 फीट दूरी के अंदर जो भी समान नगर पालिका को मिलेगा उसे जप्त कर कार्रवाई की जाएगी नगर में बढ़ रहे यातायात को देखते हुए वहान सुगम रूप से नगर से निकल सकें इसके लिए आज अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा जिसमें 30 फीट के भीतर के बाद कार्रवाई की जाएगी नगर पालिका द्वारा सम्मान जब किया जाएगा इसके लिए आज मुख्य मार्ग में नव पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मार्किंग कराई गयी है