ग्राम पंचायत चक महुडी में विधायक ने किया दौरा, बांटी राशन सामग्री

डूंगरपुर। डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने सोमवार को ग्राम पंचायत चक महुडी का दौरा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया। विधायक ने आमजन से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही माँ बाड़ी केंद्र धोलीवाला घाटा ग्राम पंचायत किसी चक महुडी में माँ बाड़ी स्वच्छ परियोजना द्वारा संचलित बच्चों का पोषण कोविड 19 के तहत बच्चों के परिवार को राशन सामग्री वितरण की एवं सभी बच्चों को साबुन व मास्क भी वितरण गए। ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौप कर गांव की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक घोघरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही महामारी से बचने के लिए उपायों को ग्रामीणों को स्वच्छता का ध्यान रखते हुए इस महामारी से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर यूथ नगर अध्यक्ष डूंगरपुर, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस लखन देवनी, जिला उपाध्यक्ष राकेश अहारी, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष रिजवान कुरेशी,चकमहुडी सरपंच शंकर गमेती, मरता भाई, गट्टू लाल गमेती,राजकुमार खराडी, सवजी भाई, आशा कोटेड,गणेश बरडा,हितेश कोटेड,शंकर लाल गमेती आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दशरथ कोटेड ने किया।