एक भी मुर्गी मरी नहीं और ट्रक चालक ने  2 लाख का  नुकसान कर दिया

तखतपुर राजु ठाकुर

मुर्गी फार्म हाउस में अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक घुस जाने से फार्म हाउस और ऑफिस में लगभग ₹2 लाख का नुकसान हो गया पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 279 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हुसैन
जुनीलाईन बिलासपुर निवासी का ग्राम नगवागांव (काठाकोनी ) में मुर्गी फार्म है । जिसे विगत 02 वर्ष से किराये पर राजू कश्यप को दिया हूं । वही मुर्गी फार्म चालाता है आज दिनांक 07.06.2020 को प्रार्थी घर में था उसी समय राजू कश्यप प्रात: 06 बजे मुझे फोन करके बताया कि एक ट्रक क्रमांक CG 04 JA 2480 जो रात्रि 01 से 02 बजे के बीच में फार्म हाउस में बने गेट किनारे आफिस में घुस गया है । जिससे आफिस टुट फुटकर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । एवं किसी प्रकार का जन हानि नहीं हुई है । कि सूचना पाकर प्रार्थी फार्म हाउस गया तो देखा उक्त ट्रक फार्म हाउस में गेट किनारे बने आफिस को तोडते हुए
आफिस में घुसा हुआ है । ड्राईवर ,हेल्फर कोई नहीं है । ट्रक CG 04 JA 2480 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक अपने ट्रक को चलाकर मुर्गी फार्म में बने आफिस को एक्सीडेंट कर तोड दिया है जिससे लगभग 02 लाख रूपये की नुकसानी हुई है पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 279 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है
मुर्गियां बच गई
मुर्गी फार्म हाउस में हुई दुर्घटना में गनीमत है ट्रक ऑफिस की तरफ घुस गया अगर यही ट्रक अनियंत्रित गति से फार्म हाउस के अंदर घुस जाता तो फार्म उसके अंदर पल रही सैकड़ों मुर्गियां भी इस दुर्घटना की चपेट में आ जाती जिससे मुर्गियां मर सकती थी ट्रक ऑफिस की तरफ घुस जाने से मुर्गियां की हानि होने से बच गई