कोथावां में चलाया गया चेकिंग अभियान,बिना मास्क गाड़ी चलाने वालों के काटे चलान

कोथावां/हरदोई:-लॉक डाउन 5 के दूसरे दिन कोथावां कस्बे के मेंन तिराहे पे बेनीगंज कोतवाल के दिशानिर्देश के अनुसार चौकी इंचार्ज ने आज दोपहर 11 बजे के करीब चेकिंग अभियान चलाया।इस मौके पर बेनीगंज कोतवाल दीपक सिंह रघुनवंशी कोथावां चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चंदेल, पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए नजर आए। इसी कड़ी में आदर्श व्यापारी एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।रिपोर्ट:-शिवम गुप्ता