नवाबी शौक पूरा करने के लिए करने लगे अवैध असलहों की तस्करी, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

खबर यूपी के अमेठी से है जहां जायस पुलिस द्वारा 01 ऑटोमेटिक रिवाल्वर, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 04 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर (कुल 06 अवैध शस्त्र व 08 कारतूस) के साथ 02 शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार किया गया।

एसपी अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर सी ओ गौरीगंज के नेतृत्व में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार 02 अभियुक्त 1. सलमान पुत्र मो0 ताहा व इस्माइल उर्फ मुन्ना को RGPTI के पास मुखतिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सलमान की तलाशी से 01 ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर भरा बरामद हुआ व सलमान के पास मौजूद बैग से 03 तमंचा 315 बोर, 01 अदद तमंचा, 03 कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से 01 तमंचा, 02 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

पुलिस की पुंछतांछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं व खर्चा चलाते हैं । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके । पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है...

1.सलमान पुत्र मो0 ताहा नि0 पूरे राजा मजरे मोहना थाना जायस जनपद अमेठी ।

2.इस्माइल उर्फ मुन्ना पुत्र इब्राहिम नि0 सोनार गांव थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।

आपको बता दें कि बीते 29 मई को भी शौक पूरा करने के चक्कर में बने असलहों के 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 3 दिन बाद पुलिस ने फिर दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट