शिव सत्ता में काबिज होने के बाद पहली मर्तबा पहुंचे उमरिया


उमरिया। कोरोनाकाल संकट के दौरान प्रदेश में हुए तख्ता पलट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की बागडोर सम्भाली है जिसके बाद वे आज 29 मई को सुबह 9:40 बजे शासकीय विमान से उमरिया की धरा पर कदम रखा। हम बता दें पूज्य संत देवप्रभाकर शास्त्री "दद्दा जी" का लगभग 13 दिनों पूर्व निधन हो गया था जिनका आज शुक्रवार को तेरहवीं कार्यक्रम कटनी में है जिसमें सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आये हुए हैं जिनके साथ मंत्री मीना सिंह, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन प्रभारी सुहास भगत, विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक साथ में थे। इसी दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि परमपूज्य सन्त दद्दा जी महाराज के श्री चरणों में श्रद्धांजलि देने हम सब कटनी जा रहे हैं, साथ श्री सिंह ने कहा कि चूकिं उस समय कुछ मर्यादाएं थी जिसमें निकला नहीं जा सकता था आज जा रहे हैं और दद्दा जी के श्री चरणों मे प्रणाम करते हुए शिवराज ने केंद्र सरकार द्वारा पुनः चालू की गई मनरेगा योजना की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में इसका अच्छा कार्य हुआ है. उमरिया हवाई पट्टी पर शिवराज के स्वागत में भाजपा के चुनिंदा नेता ही दिखाई दिए सूत्रों की माने तो इसके पीछे की वजह स्वयं शिवराज ने मना किया था कि ज्यादा भीड़ जोड़ने की जरूरत नहीं है वहीं इसी दौरान मुख्यमंत्री के आगमन पर सम्भागीय अधिकारियों ने व्यवस्था का जिम्मा सम्भाल रखा था. औपचारिक मुलाकात कर मीडिया से रूबरू होने के बाद शिवराज सिंह सड़क मार्ग से कटनी के लिए रवाना हो गए. मिली जानकारी अनुसार दोपहर लगभग 2:30 बजे शिवराज कटनी से वापस उमरिया लौटेंगे और विमान से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.