बिना सुविधाओं के शिक्षक कैसे करेंगे क्वारन्टाइन सेंटर में ड्यूटी????

कुरुद :-नगर में दो स्थानों को क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया हैं, जिनमे एक गोल्डन ग्रेवी भी है,जहाँ ड्यूटी पर तैनात शिक्षक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ड्यूटी करने मजबूर हैं।

शिक्षकों की ड्यूटी क्वारेंटाइन सेंटर, बिना सुविधा दिए लगा दी है। जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों को हो रही समस्याओं का समाधान और उन्हें सुविधाएं देने की मांग नोडल अधिकारी से किया गया है, शिक्षकों की ड्यूटी सुबह से देर रात तक लगाई जा रही है।क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वालो के लिए कोई सुविधा नहीं है। दोपहर में नवतपा के कड़ी धूप में बाहर बैठ रहे हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिक्षकों के लिए पीने के पानी की सुविधा नही है,शौचालय की सुविधा नही है। रात को जमीन पर सो रहे हैं। सुरक्षा उपाय PPE किट नहीं दी गई है।सेनेटाइजेशन नही किया जा रहा है ,शिक्षकों का बीमा भी नही करवाया गया है,शिक्षकों ने नोडल अधिकारी से मांग की है उन्हें ये सुविधाएं दी जाएं।