*शैलेन्द्र के परिजनों से मिल सपा कार्यकर्ता ने सौंपा 1 लाख का चेक*

कछौना / हरदोई : थाना कछौना के अंतगर्त ग्राम टिकारी के निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र प्रहलाद प्रजापति उम्र लगभग 22 साल अपने 3 भाइयों के साथ आंध्र प्रदेश में मार्बल फैक्ट्री में मजदूरी करता था उसी से बुढ़े माँ बाप का खर्चा चलता था जो कि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान आंध्र प्रदेश में फंस गया था।तमाम प्रयास के बाद भी घर नहीं पहुच पा रहे थे। 15 मई को रात को ट्रक से अपने भाइयो और कुछ साथियों के साथ खुशी खुशी घर जाने के लिए निकले पर किस्मत में कुछ और ही लिखा था ट्रक में जनपद हरदोई के 13 प्रवासी एवं अन्य जिलों के 55 प्रवासी थे ट्रक जैसे ही मध्य प्रदेश के जिला सतना थाना अदरा की सीमा को लांघ रहा तभी तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक जम्पिंग करने लगा।जिस कारण शैलेन्द्र कुमार ट्रक से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर मृत्यु हो गयी आनन फानन में शैलेन्द्र के भाई मुकेश और मोनू ने डायल 112 को फोन के माध्यम से सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची शव को कब्जे में लेकर छानवीन कर शव का पोस्टमार्टम कराया शव का पंचनामा करवा कर स्थानीय पुलिस कर्मियों और डॉक्टरों की सहायता से दिनांक 16/05/2020 दिन रविवार को मृतक शैलेन्द्र कुमार के भाई मुकेश , दीपू , पंकज और राजकपूर ने वहाँ की एक एम्बुलेंस 16000 रुपये किराए पर कर के शव को की रात 11:30 लेकर कछौना के ग्राम टिकारी पहुँचे शव का अंतिम संस्कार 17/05/2020 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे ग्राम के लगभग 20 लोगो की मौजूदगी में हुआ था। आज दिनांक 24/05/2020 दिन रविवार को सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष जीतू , पद्म रॉय सिंह , समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली ,सपा एमएलसी राजपाल कश्यप , अनूप सिंह, जनार्दन शुक्ल एवं गांव के बबलू सिंह ने मृतक शैलेन्द्र के घर जाकर शैलेन्द्र की माँ रामरानी से मुखातिब हुए उनकी समस्याएं सुनी और शोक जाहिर किया एवं मृतक शैलेन्द्र कुमार की माँ रामरानी को 1 लाख रुपये का चेक दिया।