मौलाना ईदगाह के पास गैस एजेंसी के पिकअप वैन लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता।

कटिहार से कमल कुमार महतो की खास रिपोर्ट:-

कटिहार:- मौलाना ईदगाह के पास गैस एजेंसी के पिकअप वैन लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता।
बलिया बेलौन पुलिस ने छापे मारी कर पांच आरोपी में से चार आरोपी अल्तमस,एजाज, परवेज,जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही दो पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस सहित लुटे गए 38800 रुपए भी बरामत कर किया गया है शेष एक आरोपी को गिरफ्तार के लिए छापे मारी कर रही है

क्या थी घटना:-

18 मई को बलिया बेलौन थाना क्षेत्र मौलाना ईदगाह के पास पांच अपराधी अपराधियों ने एचपी गैस से लदे पिकअप वैन के ड्राइवर से पिस्टल की नोक पर 38800 लूट को अंजाम दिया था। जैसे ही आपराधियों ने लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे लेकिन ग्राम रक्षादल की नजर परी उस आपराधियों को खदेड़ना चाहा लेकिन एक बाइक गड्ढे में जा गिरा फिर क्या था ग्राम रक्षादल ने अल्तमस को पकड़ लिया लेकिन चार अपराधी ने भागने में सफल हो गए जैसे ही इसकी सूचना बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सुचना दी वो अपने दल बल के घटना स्थल पर पहुँच कर अल्तमस को गिरफ्तार कर बलिया बेलौन थाना लाया गया। पूछताछ के बाद चार अपराधी परवेज, एजाज, छोटू, जाहिद
का नाम बताया ।