सालमारी थाना क्षेत्र मीनापुर रेलवे गेट के पास

कटिहार से मुकेश शर्मा की खास रिपोर्ट

कटिहार जिले के सालमारी थाना क्षेत्र मीनापुर रेलवे स्टेशन गेट के पास एक व्यक्ति बाइक लेकर रेलवे लाइन को पार कर रहे थे, अचानक वे रेलगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई, सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह व्यक्ति बिलालपुर उर्फ( पुराना मीनापुर ) का रहने वाला है, मरने वाले का उम्र करीब 35 साल एवं उनकी पत्नी की उम्र 32 साल बताया जा रहा है, वह तो कहावत आप लोगों ने सुनी होगी नजर हटी और दुर्घटना घटी, आज ऐसा ही कुछ हो गया है, व्यक्ति ने सोचा कि रेलगाड़ी तो बहुत दूर में है तब तक में रेल लाइन को पार कर जाऊंगा और क्या होना था, जैसे ही वे रेल लाइन को पार करने की कोशिश की और अचानक रेलगाड़ी की चपेट में आ गए, और उनकी मौत हो गई, मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

https://citiupdate.com/home/joinus?aff=