वातावरण को दूषित करता देवरिया का नवीन सब्जी/फल मंडी

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का पलीता लगाता देवरिया का नव सब्जी मंडी / फल मंडी। देवरिया का नव सब्जी मंडी / फ़ल मंडी के कर्मचारियों द्वारा मंडी के बाहर सड़क के किनारे कचरे का ढेर फेका दिख रहा है।] यह बाबत जब सब्जी और फल मंडी के अधिकारियों से बात की गई तो उनका सीधा साधा जवाब था कि मैं अपनी जमीन में कचरा फेंक रहा हूं उससे आपको क्या परेशानी है, जबकि मंडी के बगल जोसे जो रास्ता रहा है उस रास्ते से प्रतिमा हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं, लेकिन सब्जी मंडी का सड़ा गला सब्जी उस रास्ते के बगल में फेंक दिया जाता है जिसका बदबू से वातावरण दूषित होता है, लोगों को आने जाने के समय सास लेन। में परेशानी होती है.इस बाबत जब अधिकारियों से की गई तो अधिकारी कहते हैं कि मेरी जमीन है मैं इस पर कुछ भी करुं आप लोगों से क्या मतलब है
जब अधिकारी ही ऐसे बोलते हैं तो उनके मातहत कर्मचारी क्यों नहीं? ऐसे काम करेंगे।
अब सवाल यह उठता है कि, क्या सब्जी / फल मंडी काash रोड पर फेकना जरूरी है, क्या यह सब्जी सब्जी / फल मंडी कैम्पस के अंदर एक जगह इक्कठा नहीं हो सकती, क्यों मंडी के बाहर सडा गल्ला सब्जी या फल फेका जाता है, आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है?