अमृतपुर विधायक ने जनता के बीच जाकर जन समस्याओं को सुना

फर्रुखाबाद-उत्तर प्रदेश विधान मण्डल दल के सचेतक एवम विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने आज संकिसा में पीडब्ल्यूडीगेस्ट हाउस पहुच कर निर्माण हो रहे भवन का निरीक्षण किया इसके पश्चात काली नदी के कटान में निकली दीवाल का निरीक्षण किया इसके पस्चात ग्राम अर्जुनपुर पहुच कर देवेश पाल एवम अवनीश पाल के आवास पर पहुच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवम उनका निराकरण किया एवम पीडब्ल्यूडीद्वारा बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया इसके पश्चात माननीय विधायक जी ने यादव बाहुल्य ग्राम पकरिया एवम रूपनगर पहुच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवम उनका निराकरण किया इस दौरान विधायक जी ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखकरपालनकिया एवं जनता सेे भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउनका पालन करने की अपील की इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा मंडल महामंन्त्री सोनू राजपूत बीजेपी आईटी सेल के विधानसभासंयोजक अनूप तिवारी पूर्व प्रधान राजीव तिवारी दीपक राजपूत ललित दीक्षितअभिमन्यू दुबे रोशन लाल राजपूत सुनील राजपूत प्रधान ब्रह्मानंद यादव श्री कृष्ण यादव अशोक फौजीशिवम मिश्रा एवम सौरभ मिश्रा भी माननीय विधायक के साथ रहे।