विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कुरूद:-कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा तेजी से पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। लिहाजा देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। जो जहां है वहीं फंसा है। ऐसे में कुरुद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने लॉकडाउन में अलग-अलग प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की सुरक्षित घर वापसी के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को खत लिखा। चिट्ठी के साथ उन्होंने उन राज्यो में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्द्यार्थियो एवं मजदूरों की लिस्ट भी सलग्न की है।

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बहुत से मजदूर और विद्द्यार्थी लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं। इन सभी लोगों कोजल्द से जल्द सुरक्षित ढंग से वापस लाया जाए। मुख्यमंत्री से अपील की है कि जल्द से जल्द लोगों की वापसी सुनिश्चित कराई जाए।

विधायक अजय चंद्राकर ने विभिन्न राज्यो में फंसे लोगो से अपील की कि संकट की इस घड़ी में धैर्य रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें। उन्होंने कहा कि इस समय कोई भी कहीं से पैदल अपने घरों के लिए न निकले। जल्द ही सबको सुरक्षित ढंग से वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है।