सुल्तानपुर.अज्ञात कारणों से टाटा मैजिक में लगी आग

*अज्ञात कारणों से टाटा मैजिक में लगी आग*
सुल्तानपुर___गोसाईगंज बाजार स्थित थाना गोसाईगंज क्षेत्र में जोली मोड़ के पास कासिम साइंस स्कूल गोसाईगंज के कैंपस में स्कूल के प्रबंधक हसन अब्दुल कासिम को फोन पर सूचना मिली कि विद्यालय में आग लग गई है अपने भांजे और बेटे और भाइयों के साथ जब स्कूल कैंपस में आए तो मैजिक में आग लगी हुई थी जिसे सभी की सहायता से बुझाया गया हसन अब्दुल कासिम ने 112 नंबर डायल कर सूचना दी जिसमें 2 कांस्टेबल मौके पर पहुंचे पता चला की। आग किसी अज्ञात के द्वारा ही लगाई गई है गोसाईगंज बाजार में इस तरह की घटनाएं दो तीन बार हो चुकी हैं आग लगाने वाले व्यक्ति आए दिन बीच-बीच में बाजार में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं और पुलिस अभी भी अनजान बनी हुई है