अचानक अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से एक की मौत।

गजरौला।थाना गजरौला क्षेत्र के गांव सराय सुंदरपुर के पास अचानक एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें�बैठे मजदूरों बाल बाल बच गए मगर एक को गंभीर चोटे आई। ये मजदूर टेंपो से पीलीभीत बालपुर गोदाम पर मजदूरी प्रतिदिन काम के हिसाब से जा रहे थे।तभी ग्राम खांग सराय सुंदरपुरके पास टेंपो पलट गया जिसमें बैठे सभी मजदूर बाल बाल बच गए लेकिन एक मजदूर को काफी गंभीर चोटे आई। तभी मौके पर 108 एंबुलेंस गजरौला पुलिस द्वारा पहुंची।
और मजदूर को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मगर मजदूर की ज्यादा गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल पीलीभीत स ने बरेली के लिए रेफर कर दिया।जहां बरेली ले जाते वक्त रास्ते में ही उस मजदूर की मौत हो गई। यह सभी मजदूर विठौरा कला से पीलीभीत बालपुर गोदाम पर प्रतिदिन काम करने जाते हैं। बताया जा रहा है कि आज करीब �11:00 बजे यह सभी मजदूर टेंपो से पीलीभीत जाते वक्त रास्ते में ग्राम सराय सुंदरपुर में टेंपो पलट गया। जिसमें और सभी मजदूर बाल बाल बच गए।पर एक मजदूर सर्वेश कुमार 28 वर्ष पुत्र रामस्वरूप को गंभीर चोट आई।तथा पीलीभीत जिला अस्पताल से बरेली ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। सर्वेश कुमार की शादी थाना नवाबगंज के गांव मुरादपुर में सोमवती से 6 वर्ष पूर्व हुई थी। इस मजदूर के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। आज इसकी मौत हो जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-एस.के. शर्मा