जिले में कर्फ़्यू के बीच रेत माफियाओं का तांडव, बौना साबित हो रहा खनिज विभाग..!

उमरिया। कोरोना जंग के बीच लॉकडाउन 3.0 में जिले को जैसे ही थोड़ी छूट क्या मिली माफियाओं के पर निकल आये और पहले के तरह ही रेत माफियाओं का बेख़ौफ़ रवैया खनिज अमला के नाक के नीचे दर्जनों ट्रैक्टर दौड़ा कर नदियों के सीना को छलनी कर रहा है और साथ ही शासन के राजस्व को हानि पहुंचाने में जुटा है और खनिज का मान बढाने वाले साहब एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. यही नहीं सूत्रों की माने तो जिले में लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर शाम 7 बजते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं तो वहीं रात से सुनहरे रेत के काले जखीरे को एकत्रित करने का तांडव रेत माफियाओं का शुरू हो जाता है,जो खनिज अधिकारियों के साख पर बट्टा लगाते हुए मुंह चिड़ा रहा है, मिली जानकारी अनुसार जिले के बड़ेरी के डंगहगरा नाला, महिमार, तखतपुर, जमुनिहा से अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन दिन ढलते ही रात के अंधियारे में शुरू होने लगता है. कहने को तो जिले में 144 धारा लागू है लेकिन उसका माखौल रेत माफिया कैसे उड़ा रहे हैं यह सिद्ध हो रहा है अवैध रेत के खनन और परिवहन से जहां रेत का परिवहन करते हुए माइनिंग विभाग ने एक ट्रैक्टर भी जप्त किया है, जिससे पुष्टि होती है कि जिले मे रेत का अवैध कारोबार शुरू हो गया. इस तरह लॉकडाउन के बीच रेत माफियाओं का बुलन्द हौसला कहीं न कहीं खनिज विभाग का अभयदान दर्शाता है लेकिन वहीं सूत्रों की माने तो अवैध रेत खनन में जुटे दर्जनों ट्रैक्टरों की रेस में एक ट्रैक्टर पर कार्यवाही खनिज विभाग को सुर्खियां समेटने की ओर इशारा भी कर रहा है हालांकि खनिज अधिकारी ने कहा है कि अवैध खनन को होने नहीं दिया जाएगा हर सम्भव उसे रोका जाएगा, आलम यह है कि अब देखना होगा कि रात्रि में चलने वाले सुनहरे रेत के काले खेल को साहब रोकने में कितना कदम आगे बढ़ा पाते हैं..?

इन्होंने कहा -

अवैध रेत खनन होने नहीं देंगे, एक ट्रैक्टर तखतपुर से जप्त किया गया है, आगे भी टीम बनाकर दबिश दी जाएगी.

मान सिंह, खनिज अधिकारी, उमरिया