छत्तीसगढ़ में मीले कोरोना के 15 और नए मरीज अब एक्टिव केस की संख्या हुई 22 हो गयी है

रायपुर। छत्तीसगढ़� में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव� के 15 नए मामले सामने आए हैं। कवर्धा से 5, दुर्ग से 8 व बेमेतर से 2 नए मामले सामने आए हैंं। जानकारी के मुताबिक सभी मरीज हैदराबाद से आये थे, जिन्हें जिला प्रशासन की तरफ से क्वारंटीन करके रखा गया था।

दुर्ग में 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि दुर्ग के सीएमएचओ डॉ. बालकिशोर ने की है। वहीं अन्य आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कवर्धा से 5 व बेमेतरा से 2 कारोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिली है।

इस तरह राज्य� में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 से बढ़कर 22 हो गई है। डॉ. बालकिशोर ने बताया कि दुर्ग में पॉजिटिव पाए गए लोग यहां के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं। जल्द ही इन सभी मरीजों को रायपुर के एम्स में शिफ्ट कराया जायेगा।