अलविदा कह गए बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया शोक कहा आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे।

आपको बता दें बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें Colon infection हुआ था.

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेलने बॉलीवुड इ​​​​​​इरफान खानके निधन पर जताया शोक, कहा- आपका मीडियम ?हिंदी? हो या ?अंग्रेज़ी?, अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन। रील लाइफ़ ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी इरफ़ान खान जी ने यही सिखाया है हम सबको। उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश की बड़ी क्षति है। आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे।