कोरोना से लड़ने के लिए आगे आई केपी सिंह महाविद्यालय की छात्राएं

लंभुआ। सुलतानपुर लंभुआ क्षेत्र में स्थित केपी सिंह पीजी कॉलेज मथुरा नगर रामगढ़ की छात्राएं भी कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए कदम आगे बढ़ा दी हैं। प्राचार्य अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू तथा प्रवक्ता अखिलेश सिंह के दिशा निर्देशन में श्रद्धा दूबे, रश्मि श्रीवास्तव आदि छात्राओं ने गांव गांव जाकर ग्रामीण महिलाओं को मास्क वितरित किए। छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग स्वयं अपने घरों में रहें और घर के अन्य सदस्यों को भी घर में ही रहने के लिए प्रेरित करें। कोरोना महामारी पूरे विश्व को अपने चपेट में ले ली है, घर में रहकर ही हम इस महामारी से जंग जीत सकते हैं। छात्रों ने कहा कि हम सब लोगों को प्रधानमंत्री के आह्वान को स्वीकार करते हुए लॉक डाउन का तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और बार-बार साबुन से अपने हाथ को अच्छी तरीके से धोना चाहिए। छात्राओं ने ग्रामीणों से तत्काल अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील भी की और कहा कि अगर आप यह ऐप डाउनलोड करते हैं तो आसपास कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज है तो आपको तत्काल पता चल जाएगा जिससे समय रहते आप इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे सकते हैं। जानकारी ही बचाव है। छात्राओं के जागरूकता अभियान की लोगों ने काफी सराहना की।