UP: लखनऊ भेजा गया कोरोना पाजिटिव पहला मरीज, डायबिटीज के कारण बिगड़ी हालत 

सुलतानपुर. अड़तालीस घंटे पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले मे कोरोना पाजिटिव मिले पहले मरीज की हालत बुधवार को एकाएक बिगड़ गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उक्त मरीज को कुड़वार ब्लॉक के एल-वन आईसोलेशन सेंटर मे रखा था। लेकिन उसकी हालत बिगड़ते ही डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर किया है। इस बात की पुष्टि सीएमओ डा. सीबीएन त्रिपाठी ने किया है।

बता दें कि सोमवार को जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी सुभाष चंद्र शर्मा (55) पत्नी के संग होली स्पेशल ट्रेन से अपने पुत्र के यहां ओल्ड सहादरा, सीमापुरी नई दिल्ली गया था। दोनों दिल्ली से सुलतानपुर निजी वाहन द्वारा 17 अप्रैल को ढेमा लौटे थे। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा जिला कन्ट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सीय टीम द्वारा इनसे सम्पर्क किया था। 17 को ही फरीदीपुर फैसिलिटी क्वारंइन सेन्टर में क्वारंटाइन किया गया था। 18 अप्रैल को इनका सैम्पल लिया गया। 20 अप्रैल को जॉच रिपोर्ट आई। जिसमें एसजीपीजीआई लखनऊ की लैब रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। श्री शर्मा डायबिटीज के मरीज भी हैं, बुधवार को शुगर में अपेक्षित सुधार नहीं होने के चलते जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्साधिकारी से विचार विमर्श कर उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया है।