लाकडाउन: PM के मन की बात के बाद सोनिया की रायबरेली से सामने आई ये तस्वीर

रायबरेली. लॉकडाउन के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम मे कहा आज दुनिया भर में कोरोना संकट की चर्चा है। ऐसे में दूसरी बातें करना उचित नहीं होगा। कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं, जिनसे गरीबों को परेशानी हुई। सभी लोगों से क्षमा मांगता हूं। इसके कुछ घंटो के बाद सोनिया गांधी के संसदीय और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले की इस तस्वीर ने झकझोर कर रख दिया है।
जिले की सोशल मीडिया पर सड़क किनारे से कबाड़ बीनने वाले विनोद नाम के एक व्यक्ति की तस्वीरें सामने आई हैं। मूल रुप से रायबरेली के लालगंज का रहने वाला विनोद रविवार रात रायबरेली के खालसा चौक पर सड़क किनारे लड़की का चूल्हा जलाकर पेट की आग बुझाने का जतन कर रहा है। उससे जब बात की गई तो उसने कहा कि प्रशासन की ओर से एक समय भोजन मिलता है वो भी चार पूड़ियां जिससे पेट नही भर रहा, तो चूल्हा जलाकर खु़द ही खाना बना रहे। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद हैं जिनका खाना भी अलग बन रहा है।.