coronavirus: IAS आफिसर ने किया ये बड़ी मिस्टेक

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मे उस वक़्त हड़कंप मच गया जब कोतवाली नगर के विवेक नगर मोहल्ले मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक आईएएस अधिकारी के घर पर क्वारंटाइन की नोटिस चस्पा की। आईएएस अधिकारी केरल मे तैनात हैं और सिंगापुर और मलेशिया से घूम कर करीब 10 दिन बाद घर लौटे हैं। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।बता दें कि इधर 14 दिन के क्वारंटाइन में भेजे गए आईएएस के हालचाल जानने के लिए कुछ अधिकारियों ने उनके घर फोन किया तो पता चला कि वह घर पर नहीं थे। अधिकारियों ने फोन पर संपर्क किया तो अनुपम ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बेंगलुरु आ गए थे क्योंकि वह एक डॉक्टर है और उनकी देखभाल वहां अच्छे से होगी। लेकिन अनुपम के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो फोन संपर्क से बाहर होने का साउंड हिंदी में सुनाई दिया।
इसके बाद शक होने पर अनुपम का मोबाइल ट्रैस किया गया तो उनकी लोकेशन कानपुर व सुल्तानपुर में मिली। इस मामले में डीएम ने राज्य सरकार को रिपोर्ट बनाकर भेजी है। डीएम की रिपोर्ट पर अनुपम मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।