बलिया बेलौन पुलिस ने आवारा घूम रहे लोगो की पिटाई।

कटिहार से कमल कुमार महतो की स्पेसल रिपोर्ट-

कटिहार/बलिया बेलौन:- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं। घरों से लगातार बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने से परहेज नहीं कर रही है।

जिसको लेकर पुलिस द्वारा आवारा घूम रहे लोगों के साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को रोककर दो चार डंडे लगाके सजा दी। और चेतावनी दी कि वह लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें अपने घरों के भीतर ही रहे हैं अगर कोई भी भविष्य में इस लॉक डाउन अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वही पुलिस के वाहन लगातार घूमकर बलिया बेलौन इलाके में अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि लोग पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करें अपने साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से घरों के भीतर रहे जिसको लेकर बलिया बेलौन इलाके के बुजुर्ग माता-पिता आदि अपने बच्चों को समझाएं कि वह घरों से बाहर बिल्कुल ना निकलें। दूसरी ओर लॉक डाउन के चलते इलाके के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। पर दवाई की दुकानें खुली रही। दूसरी ओर लॉक डाउन के चलते सभी प्रमुख मार्गों चौराहों तथा चौक आदि पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं और हरेक आने जाने पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अपनी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को पुलिस द्वारा पूछताछ के उपरांत जाने दिया जा रहा है और दूसरे लोगों से अपील की जा रही है कृपया पूरी तरह से बीच में फासला रखें।

बलिया बेलौन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हालांकि अधिकांश ग्रामीण के लोग इस लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं पर कुछ युवा यहां तक कि लोग अकारण ही बाहर निकल रहे हैं जिन्हें कड़ाई से रोका जा रहा है और चेतावनी देने के साथ ही घरों की ओर वापस भेजा जा रहा है।