चकिया - क्रिकेट खेल रहे  लोगों को हटाने गई पुलिस पर हमला, एक सिपाही गंभीर रूप से घायल, कराया गया भर्ती 

बड़ी खबर

क्रिकेट खेल रहे �लोगों को हटाने गई पुलिस पर हमला, एक सिपाही गंभीर रूप से घायल, कराया गया भर्ती�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

शिकारगंज -आज दिनांक 26 मार्च 2020 शाम पांच बजे चकिया कोतवाली अन्तर्गत आने वाले शिकारगंज कस्बा में स्थित पुलिस चौकी के सिपाहियों द्वारा चौकीनिरीक्षक दीपक कुमार पाल के नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए कस्बा में भ्रमण किया गया और एक साथ बैठे झूंड को हटाया गया, और लोगो को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग एक साथ भीड़ इक्कठ्ठा ना करें और शासन के आदेशों का पालन करें, इसी तरह भ्रमण करते हुए जब प्रशासन �सिताताली गांव में पहुंची जहां भारी मात्रा में लोग इक्कट्ठे होकर क्रिकेट खेल रहे थे, भीड़ को हटाने गई पुलिस के ऊपर खुछ मनबढ़ो ने हमला कर दिया जिसके वजह से सिपाही अतुल कुमार को गंभीर रूप से चोट आयी जिसमे सिपाही का सर फट गया, अतुल कुमार को चोट लगने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर घायल सिपाही को पांच टांके चले, वहीं जब बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी,लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई अगर प्रशासन ऐसे ही शान्त बैठा रहा था वैसे मन बढ़ो का मन बढ़ता रहेगा आज पुलिस के ऊपर हमला किए कल आम नागरिक को भी मार सकते है, अब देखना है �दोषियों के खिलाफ प्रशासन के अधिकारियों द्वार क्या कार्यवाही की जाती है या फिर पुलिस ��
प्रशासन ऐसे ही हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी ।