पेट्रोल डीज़ल लेने के लिये अब लाना होगा प्रसासनिक अनुमति

�जिले में यात्री एवं निजी दो पहिया और चार पहिया वाहनों को लेकर महासमुंद के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है | उन्होने कहा कि पेट्रोल� ? डीजल देने पर अब पाबंदी लग गई है ।महासमुंद कलेक्टर ने आदेश जारी किया जिसमे लिखा था कि प्रशासनिक अनुमति के बाद ही पेट्रोल ? डीजल मिलेगा | अनुमति प्राप्त मालवाहक वाहनों एवं आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को छूट रहेगी|