सड़क पर बने जान बचाने वाले इन गोलों मे छुपा है भूत और भविष्य का राज

सुलतानपुर. कोरोना वायरस ने दुनिया भर मे कोहराम मचा रखा है। चीन, इटली और ईरान मे इस वायरस की चपेट मे आने से काफी मौतें हुई हैं। जिसे देखकर लोगों मे डर समा गया है। अन्य देशो की अपेक्षा भारत मे जान का नुक़सान न के बराबर है, ये देश और देश वासियों के भाग्य की बात है। लेकिन यहां भी हर एक सहमा-सहमा है। एहतियात इस कद्र के आदमी सड़क पर फासला बनाए रहे ताकि बच सके।�


आलम ये है कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर भर मे जगह �जगह सड़कों पर गोले बनाए गए हैं। दवा की दुकान से लेकर चाय, दूध, चाट और पटरी-गुमटी के ठेले तक इस तरह का जतन किया गया है। इन स्थानो पर सामान लेने आ रहे लोग एक दूसरे से सट कर खड़े होने के बजाए एक-एक गोले मे अपनी जगह लेकर अपनी पारी का इन्तेजार कर रहे। यानी सभी कुछ सिस्टम से हो रहा। ये बहुत ही अच्छी और सराहनीय बात है। लेकिन सच तो ये है कि प्रकृति के आदमी ने सिस्टम से छेड़छाड़ नही की होती तो आज इस तरह के दिन नही देखने पड़ते।�