हरदोई में दबंगों को नहीं पुलिस का खौफ, पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, एक हिरासत में, दवा लेकर वापस आते वक्त हुई वारदात

हरदोई। जनपद के माधौगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अटवां मर्दानपुर गांव में बुधवार को खेत में चना उखाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि घायल युवक सुखवासी दवा लेकर वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक की पत्नी फूलमती ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले राजाराम, विजय कुमार और आशीष कुमार ने पुरानी दुश्मनी के चलते उसके पति को गोली मारी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के अटवां मर्दानपुर गांव में एक व्यक्ति के गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि चोट के कारणों को स्पष्ट करने के लिए मेडिको-लीगल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले में नामित एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।