हरदोई के शाहाबाद में निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया

हरदोई। जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाली बाईपास के सैयदबाड़ा स्थित राजपूत हॉस्पिटल में बुधवार देर रात डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख अस्पताल संचालक व कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
बताया गया कि मोहल्ला सुलेमानी निवासी महिला को प्रसव के लिए राजपूत हॉस्पिटल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि महिला की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे समय रहतेरेफर नहीं किया गया। महिला अल्ट्रासाउंड के लिए गई थी उसेप्रसव की बात कहकर भर्ती कर लिया गया। ऑपरेशन के दौरान कथित रूप से अप्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा गलत तरीके से टांके लगाए गए, जिससे खून नहीं रुका। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों को बाहर कर दोबारा ऑपरेशन किया गया, इसी दौरान महिला की मौत हो गई।
मौत की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस, IPS एएसपी/सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल संचालक मनोज राजपूत पर पूर्व में भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि अस्पताल के नाम और फर्म कई बार बदले जा चुके हैं।
सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली कि पाली शाहाबाद मार्ग पर स्थित राजपूत हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट के द्वारा साक्ष्य संकलित किया गया एवं पंचायतनामा भरकर शव को शव विच्छेदन हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही हैं।