हरदोई में प्रधान की शिकायत के बाद दबंगों का तांडव, महिला अधिवक्ता के पति की पिटाई का वीडियो वायरल, लापरवाही बरतने पर कछौना थाना प्रभारी निलंबित

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र के कछौना देहात में दबंगई और पुलिस लापरवाही का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। ग्राम प्रधान नसीम से जुड़ी शिकायत करने पर नाराज दबंगों ने महिला अधिवक्ता फिरदौस जहां के पति सलीम पर दिनदहाड़े कहर बरपाया। आरोप है कि करीब दर्जन भर दबंगों ने सलीम को कार से खींचकर बाहर निकाला और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बजाय महिला अधिवक्ता के पति सलीम के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जब दो दिन बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रकरण की जांच कराई।
जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की निष्पक्ष जांच किए बिना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कछौना निर्भय कुमार सिंह ने एकतरफा कार्रवाई की। इतना ही नहीं, सच्चाई सामने आने के बावजूद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसे कर्तव्य और दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए एसपी ने प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।
बताया जा रहा है कि आरटीआई के माध्यम से की गई शिकायत में लगभग 13 लाख 57 हजार रुपये के गबन का खुलासा हुआ था, जिससे नाराज प्रधान के गुर्गों ने इस घटना को अंजाम दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट किया है कि पुलिस निष्पक्ष जांच और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई को पुलिस महकमे में अनुशासन और जवाबदेही की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।