CG CRIME NEWS : महिला से दुष्कर्म और गर्भपात का गंभीर मामला, आरोपी की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग

रायगढ़। CG CRIME NEWS : जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबी चौकी से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। एक महिला ने युवक पर जबरन संबंध बनाने, मारपीट करने, गर्भपात कराने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किए जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।

पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि उसका लगभग 6?7 वर्षों से कवि चौहान, निवासी खरसिया के साथ संबंध था। आरोप है कि युवक द्वारा विवाह का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते रहे।पीड़िता के अनुसार, आरोपी से संबंध के दौरान वह चार माह की गर्भवती हो गई। जब उसने विवाह की बात कही तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और पेट में लात मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और गर्भपात हो गया।घटना के बाद पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा चोट के कारण गर्भपात की पुष्टि की गई। पीड़िता की शिकायत पर दिनांक 04 जनवरी 2025 को थाना जोबी चौकी खरसिया में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 एवं 173 सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पीड़िता का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। इसी को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और स्वयं की सुरक्षा की मांग की है।