रायगढ़ पूर्वांचल के जामगांव स्कूल में यादगार रहा गण पर्व

रायगढ़,शासकीय उ. मा. वि. जामगांव में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। संस्था के प्राचार्य रमेश शर्मा एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल के हाथों ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राष्ट्रगान उपरांत प्राचार्य की ओर से स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने लिंग अनुपात सुधार की दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में हो रहे अवसरों की वृद्धि पर उन्होंने अपनी बातें रखीं और बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने से जीवन में मिलने वाले लाभों को लेकर प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है, क्योंकि स्कूल में बच्चों की नियमित उपस्थिति अनुशासन का ही हिस्सा है जो परीक्षा परिणामों पर असर डालता है। दसवीं और बारहवीं कक्षा में मेहनत करके अच्छा परिणाम लाएं, इससे विद्यालय और माता पिता का नाम होगा और बच्चे बड़े संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए आगे जा सकेंगे।

व्याख्याता जीआर निषाद ने कार्यक्रम संचालन और व्याख्याता पीआर खूंटे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोलाई बहाल के सरपंच रामकुमार किसान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य विजय मिश्र, युनूस खान, उग्रसेन विश्वकर्मा, आनंद अग्रवाल, सेवानिवृत्त शिक्षक संतोष चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्टाफ सदस्यों के सहयोग से गरिमामयी रूप में कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में बच्चों एवं ग्रामीणों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।