हरदोई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। जनपद के साण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघराई में कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छात्रा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में तनाव का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय में पढ़ाई के दौरान छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। शिक्षकों द्वारा छात्रा को घर भेज दिया गया, जहां कुछ समय बाद उसकी हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय परिसर में शव रखकर जमकर हंगामा किया और शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि यदि समय रहते उचित उपचार कराया जाता तो छात्रा की जान बच सकती थी।
सूचना पर साण्डी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी बुलाया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह और उपजिलाधिकारी बिलग्राम नानेराम पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता कर उन्हें समझाया और निष्पक्ष जांच तथा विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए।
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध गौतम ने बताया कि छात्रा के बीमार होने पर उसे विद्यालय से घर भेजा गया था, जहां बाद में उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। जांच के आधार पर यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।