जिला स्तरीय प्रशिक्षण व परिक्षण शिविर - उत्तर पश्चिम रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, अजमेर मंडल

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एसोसिएशन,उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर

जिला स्तरीय प्रशिक्षण व परिक्षण शिविर - उत्तर पश्चिम रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, अजमेर मंडल

उत्तर पश्चिम रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, अजमेर मंडल द्वारा डिविजनल रेलवे स्काउट डेन, अलवर गेट, अजमेर पर 25 से 29 जनवरी तक 5 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण व् परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्काउट-गाइड के लिए प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान और रोवर-रेंजर के लिए निपुण प्रशिक्षण व परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर की औपचारिक शुरुआत 25 जनवरी को स्काउट परंपरा के अनुसार की गई I 5 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्काउट-गाइड के बालकों को स्काउट विधा में दक्ष करने का कार्य किया जा रहा है, स्काउट-गाइड को विभिन्न गांठो का उपयोग, प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग, गेजेट्स बनाना, शिविर कला, मार्च पास्ट, वन विधा, हाईकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,इसके अतिरिक्त स्काउट-गाइड को बेहतर नागरिक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ करवायी जायेंगी I

शिविर में अजमेर मंडल के अजमेर, उदयपुर, मारवाड, ब्यावर एवं काम्बली घाट से कुल 85 स्काउट-गाइड, रोवर रेंजर भाग ले रहे है Iजिनका प्रशिक्षण अजमेर मंडल के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है I शिविर का सञ्चालन लीडर ऑफ़ दी कोर्स श्री घनश्याम देव व्यास- जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)/ एच.डब्ल्यू.बी. (स्काउट) के नेतृत्व में हो रहा है I इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक मंडल में अजमेर से पप्पू राय एच.डब्ल्यू.बी. स्काउट मास्टर,सत्य प्रकाश एडवांस स्काउट मास्टर,अंजली एडवांस रेंजर लीडर, उदयपुर से सीता पटेल, मारवाड से चंचल कश्यप एडवांस स्काउट मास्टर, ब्यावर से ओमप्रकश सिंह एडवांस स्काउट मास्टर, काम्बली घाट से देवा राम एडवांस स्काउट मास्टर, भाग ले रहे है I