साध्वी निरंजन ज्योति ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ

77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर के संयोजकत्व व चेयरमैन एवं कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास उत्तर प्रदेश डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी निरंजन ज्योति पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व पूर्व सांसद फ़तेहपुर व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजीव नयन गिरि मुख्य चिकित्साधिकारी,डॉ राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,डॉ इश्तेयाक उप मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व रेडक्रास चेयरमैन द्वारा फीता काटकर किया गया।डॉ अनुराग द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण,बैज अलंकरण व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।कुल 7 रक्तदान हुए व 18 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया।मुख्य अतिथि,मुख्य चिकित्साधिकारी व रेडक्रॉस चेयरमैन द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।रक्तदानियों में रेडक्रास नोडल डॉ निशात शहाबुद्दीन,के के सिंह,हिमांशु श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,शिव सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,अमरजीत चौधरी एडवोकेट द्वारा मानवता के हितार्थ रक्तदान किया गया।मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति जी ने रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों का उत्साहवर्धन किया।डॉ अनुराग ने सभी रक्तदानियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर रेडक्रास परिवार से आर के शुक्ल,संजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र,उमेश कुमार,सुरेश कुमार,प्रेमचंद्र मौर्य सहित जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ डी के वर्मा,अशोक शुक्ला,बृजकिशोर,कौशल कुमार श्रीवास्तव,दीपाली वर्मा,सुलभ,अखिलेश,पूजा तिवारी,नरेंद्र सिंह,गोविंद सिंह उपस्थित रहें।