हेमलता पटेल को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित

फतेहपुर।गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की उपस्थिति में प्राइमरी और इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस संविधान निर्माताओ और अमर वीर शहीदों को किया गया नमन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेपीएमपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा अध्यक्ष हेमलता पटेल को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

बहुआ ब्लॉक अंतर्गत दसवामील स्थित स्व०जगन्नाथ पटेल पब्लिक इंटर कालेज में अध्यक्ष हेमलता पटेल को बैज व शाल भेंट कर विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित*

शिक्षा क्षेत्र में प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल के उल्लेखनीय कार्यों में राजकीय आवासीय महाविद्यालय, मॉडल इण्टर कॉलेज और मजरे लोधनपुर में प्राइमरी स्कूल निर्माण कार्य प्रमुख हैं

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के बहुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर ( बहुआ देहात ) और मजरे लोधनपुर स्थित प्राइमरी स्कूलों में सुजानपुर ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने ध्वजारोहण कर संविधान निर्माताओ और अमर वीर शहीदों को नमन किया स्कूल में सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया वहीं ब्लॉक क्षेत्र के दसवांमील समदाबाद स्थित जेपीएमपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की विद्यालय शाखा स्वoजगन्नाथ पटेल पब्लिक इंटर कॉलेज में समाज में अच्छा कार्य कर रहे गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया जहां उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर अध्यक्ष हेमलता पटेल को आमंत्रित कर बैज और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया जिस पर अध्यक्ष हेमलता पटेल ने समस्त विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु बधाई दी इण्टर कालेज में भी देशभक्ति कार्यक्रमों की बच्चों ने महत्वपूर्ण प्रस्तुती दी यहां अध्यक्ष हेमलता पटेल ने देशभक्ति गीत गाकर अमर बलिदानियों को याद किया साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस अति महत्वपूर्ण और गौरवशाली दिन के महत्व और देश प्रेम की भावना के प्रति बच्चों को प्रेरित किया।संविधान निर्माताओ और अमर वीर शहीदों को नमन किया गांव में तिरंगा फेरी निकालकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस दौरान प्राइमरी स्कूल के अध्यापक सुरेन्द्र कुमार, अखिलेश पटेल,अर्चना सिंह, निशा, संगीता देवी तथा इण्टर कालेज में अनीता देवी , संतोष कुमार, पंकज सिंह पटेल, योगेंद्र ,मोहित कुमार वर्मा, नरेश कुमार, अजय पटेल, सहित विद्यालयों के समस्त सम्मानित अध्यापकगण विद्यालय स्टाफ बच्चे और बड़ी संख्या में ग्राम एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।