फिरोजपुर दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में 26 जनवरी में टीटीई ने क्या किया, देखिए क्या बोले सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी........,,,,,

फिरोजपुर टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे लैपटॉप को सुपुर्द कर अपना सामाजिक कर्त्तव्य निभाया।

26 जनवरी,को वन्दे भारत एक्सप्रेस 26462 (फिरोजपुर कैंट-दिल्ली) में कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ संजय साह तथा बी.एल. मीणा को कोच C1 के सीट संख्या 71 पर एक कीमती लैपटॉप मिला। लैपटॉप का मालिक वहां नहीं था। तत्पश्चात् संजय साह ने लैपटॉप को सुरक्षित अपने पास रखा और उन्होंने एचएचटी के माध्यम से यात्री का मोबाईल नंबर निकालकर उनसे संपर्क स्थापित किया। तब, यात्री श्री अमन ने बताया कि उन्होंने बठिंडा से पटियाला से तक सफर किया लेकिन जल्दबाजी में उनका कीमती लैपटॉप भूलवश ट्रेन में ही छूट गया। लैपटॉप में उसके महत्वपूर्व डेटा थे। ट्रेन की वापसी में, यात्री को पटियाला स्टेशन पर बुलाया गया, जहाँ लैपटॉप की सत्यापन के उपरांत, उन्हें सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।
लैपटॉप प्राप्त कर यात्री अत्यंत प्रसन्न हुआ। यात्री ने भारतीय रेलवे तथा टिकट चेकिंग स्टाफ को धन्यवाद किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यह घटना रेलवे कर्मचारियों की निष्ठा, ईमानदारी और यात्रियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।