आजमगढ़ जिले के विधानसभा गोपालपुर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आजमगढ़ जिले के विधानसभा गोपालपुर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीमती तपेश्वरी देवी जायसवाल इंटर कॉलेज सरदहा बाजार और श्रीमती लक्ष्मी देवी इण्टर कॉलेज अकबरपुर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

श्रीमती तपेश्वरी देवी जायसवाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह, श्रीमती लक्ष्मी देवी इण्टर कॉलेज में प्रबंधक चतुर्भुज तिवारी ने झंडा फहराया और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने रैलियां निकालीं, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे देशभक्ति के नारे लगाए तथा देश भक्ति गीत सुनाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पढ़ाई से संबंधित सामग्री देकर सम्मानित किया गया।