पुरानी रंजिश को लेकर 14 साल पुरानी विडियो को आधार बनाकर तथ्यों से खिलवाड़: शाहिद

दीदारगंज आजमगढ़:- स्थानीय थाना क्षेत्र भादों गांव निवासी अबू शहमा ने दीदारगंज थाना में तहरीर देकर गांव के ही निवासी आमिर,शाहिद और सुरखाब के खिलाफ हथियार दर्शाती विडियो रील बनाने और डराने धमकाने का आरोप लगाया है,अबू शहमा का आरोप है कि जौनपुर शहर निवासी आमिर,शाहिद और सुरखाब पुत्रगण जावेद जिनका ननिहाल भादों गांव में हैं वो आए दिन हथियारों के साथ रील बनाते हैं और शेयर करते हैं जिसकी वजह से आवेदक डरा हुआ है।

वहीं जब इस मामले को लेकर हमने शाहिद से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके भाई के जिस विडियो को आधार बना कर आरोप लगाए जा रहा है वो विडियो 14 साल पुराना है और विडियो रील के तौर पर खाड़ी देश कुवैत में बनाया गया है,उन्होंने बताया कि ननिहाल में अबू शहमा से उनकी रंजिश है जिसकी वजह से अबु शहमा तथ्यों से खिलवाड़ कर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शहमा किसी और के बहकावे में आकर इस तरह की कर रहे है। शाहिद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है,वहीं पुलिस दोनों ही पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।