प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे ने मनाया गया 77 वाँ गणतंत्र दिवस

प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे ने मनाया गया 77 वाँ गणतंत्र दिवस

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 132 रेलकर्मियों को मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने किया पुरस्कृत

मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में 77 वाँ गणतंत्र दिवस डीएसए ग्राउंड में उल्लास के साथ मनाया गया। मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के बढ़ते हुए क्रम में उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस एवं जॉन एंबुलेंस बिग्रेड की परेड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल की उपाध्यक्षा,तरुणा प्रकाश,प्रज्ञा दीपक कुमार सदस्या,निहारिका सिंह? अनु सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रही। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य,दीपक कुमार; अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त,विजय प्रकाश पंडित; वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी,वैभव कुमार गुप्ता सहित प्रयागराज मंडल के अन्य शाखाधिकारी, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि

आज का यह दिन भारतीय इतिहास में अत्यंत गौरवपूर्ण एवं स्मरणीय है । यह वही ऐतिहासिक अवसर है जब ?पूर्ण स्वराज? की घोषणा के लगभग दो दशकों बाद, 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान अंगीकार कर गणतंत्र के रूप में नवजीवन प्राप्त किया। यह दिन लगभग दो सौ वर्षों की दासता के विरुद्ध चले अथक स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम प्रतिफल है.

इस स्वतंत्रता और गणतंत्र को प्राप्त करने के लिए हमारे देश के असंख्य वीर सपूतों और महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी । यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम स्वतंत्र भारत में जन्म लेकर उनके त्याग, तप और बलिदान के फलस्वरूप प्राप्त आज़ादी का अनुभव कर रहे हैं । आज यह हम सबका दायित्व है कि राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होकर भारत गणतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा दोहराएँ तथा देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए स्वयं को पुनः समर्पित करें ।

26 जनवरी 1950 को जिस भारत गणराज्य की नींव रखी गई थी, वह राष्ट्र आज विश्व पटल पर सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर खड़ा है । भारतीय रेल के सदस्य होने के नाते यह हमारा परम कर्तव्य है कि देश की आर्थिक एवं सामाजिक संरचना को सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभाएँ तथा देशवासियों को सुरक्षित, सुगम और गुणवत्तापूर्ण परिवहन सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ ।

मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने कहा की यह कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के सतत सहयोग, परिश्रम और समर्पण के फलस्वरूप प्रयागराज मंडल में अवसंरचना एवं यात्री सुविधाओं में निरंतर उल्लेखनीय सुधार हुआ है। साथ ही, मंडल के बहुमूल्य मानव संसाधन के कल्याण एवं हित संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । यदि हमें वास्तव में अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष का सम्मान करना है, तो हमें अपने विगत कार्य निष्पादन का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए भविष्य की योजनाओं को पूरी निष्ठा, प्रतिबद्धता और कर्मठता से क्रियान्वित करना होगा ।

गत वर्ष प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के पश्चात इस वर्ष माघ मेला-2026 का आयोजन भी भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है । भारतीय रेलवे, जो राष्ट्र की जीवन रेखा है, दशकों से माघ मेला के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की सेवा करती आ रही है। इसी क्रम में प्रयागराज मंडल द्वारा भी तीर्थयात्रियों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन हेतु उत्कृष्ट, व्यापक और सुविचारित तैयारियाँ की गई हैं।

माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन, अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था तथा व्यापक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। यात्रियों की भीड़ एवं यात्री सुविधाओं की सतत निगरानी हेतु प्रयागराज मंडल कार्यालय स्थित डिवीजनल वॉर रूम को मंडल के 9 प्रमुख स्टेशनों के सीसीटीवी नेटवर्क से जोड़ा गया है, तथा इसकी जोनल मॉनिटरिंग उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय वॉर रूम से की जा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक ने वित्तीय वर्ष के दौरान प्रयागराज मंडल की उ[लब्धियों को रेखांकित करते हुये कहा कि प्रयागराज मंडल ने कुशल समन्वय एवं प्रभावी योजना के परिणामस्वरूप दिसंबर 2025 में मेंटेनेंस ब्लॉक के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । BCM मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग कार्य हेतु 06 घंटे 40 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत एक ही ब्लॉक में 2,421 मीटर डीप स्क्रीनिंग कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । इसके अतिरिक्त, PQRS कार्य के लिए 05 घंटे 25 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक ही ब्लॉक में 705.6 मीटर (56 पैनल) का कार्य पूरा किया गया । A रूट पर प्रयागराज मंडल द्वारा किया गया यह प्रदर्शन भारतीय रेलवे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में उल्लेखनीय है ।

यात्रियों एवं गाड़ियों की संरक्षा को बढ़ाने एवं सुरक्षित व सुगम आवागमन सुनिश्चित के करने लिए चालू वित्तीय वर्ष में 5 स्टेशनों का नॉन इंटरलॉक कार्य किया गया । यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को बेहतर करने के दृष्टिगत 12 उपरिगामी पैदल पुलों (FOB) का निर्माण किया गया एवं 27 उपरिगामी पैदल पुलों की रिपेयरिंग का कार्य किया गया ।

मंडल रेल प्रबंधक ने वित्तीय वर्ष के दौरान प्रयागराज मंडल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुये आगे बताया कि लदान में प्रयागराज मंडल ने विगत वर्ष के माह अप्रैल से दिसंबर तक के 5.435 मिलियन टन की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में इसी समयावधि में 5.623 मिलियन टन का लदान किया जो कि विगत वर्ष में हुई लदान की तुलना में 3.5 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष के दौरान यात्री आय से 1273 करोड़, अन्य कोचिंग आय से 94 करोड़, माल भाड़ा से 654 करोड़ की आय एवं विविध से 29 करोड़ की आय अर्जित की गई है यह गत वर्ष के इसी समयावधि की तुलना में क्रमशः 0.39 प्रतिशत, 3.06 प्रतिशत, 1.68 प्रतिशत एवं 12.30 प्रतिशत अधिक रही है।

वित्तीय वर्ष के दौरान डीजल इंजन एवं विद्युत इंजन की सकल उपयोगिता क्रमशः 191.9 किमी./दिन एवं 165.3 कि.मी./दिन रही जो कि गत वर्ष के इसी समयावधि में की तुलना में 26.1 प्रतिशत एवं 13.7 प्रतिशत अधिक है । संरक्षा को बेहतर करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष के दौरान इंजीनियरिंग, TRD और S&T को कुल 196915 घंटे का मेंटेनेंस ब्लॉक दिया गया है । वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल से दिसंबर तक मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का समय पालन 79.52% रहा जो कि गत वर्ष के इसी समयावधि के 78.91% की तुलना में 0.8% अधिक रही है। इसके अतिरिक्त, दिसंबर 2025 तक यह 30 बार 90% से अधिक और 168 बार 80% से अधिक रही । प्रयागराज मण्डल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 86.8% समय पालनता हासिल की गई एवं किसी एक दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 15 अगस्त, 2025 को 98.85% समय पालनता हासिल की गई ।

यात्रियों की सुविधा एवं आवश्यकता को देखते हुये चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक 11724 विशेष ट्रेनों को चलाया गया, जो गत वर्ष की इसी अवधि में चलाई गई 10313 विशेष ट्रेनों से 14.0% अधिक हैं । कानपुर सेंट्रल पर भीड़ के दबाव को कम करने के लिए, 13 जोड़ी ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया है । वित्तीय वर्ष के दौरान हमारे मंडल पर 15 जोड़ी नई ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव किया गया है साथ ही 6 जोड़ी ट्रेनों की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे कर दी गई है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष के दौरान प्रयागराज मंडल के करछना एवं गोविंदपुरी स्टेशनों का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया । इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के दौरान दिसंबर माह में माल भाड़ा आय 80.26 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो कि गत वर्ष की समान अवधि में अर्जित 69.58 करोड़ रुपये की तुलना में 15.35 प्रतिशत अधिक है । मंडल के संकेत एवं दूरसंचार विभाग द्वारा ?सेफ्टी फर्स्ट? आदर्श को चरितार्थ करने की दिशा में 31 उपकरण कक्षों में फायर अलार्म सिस्टम तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपकरण कक्षों एवं स्टेशन मास्टर कक्षों में 334 सीसीटीवी कैमरें लगाए गए ।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन 'नन्हें फरिश्ते' के अंतर्गत 334 लड़कों, 153 लड़कियों सहित कुल 487 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया, इनमें से 50 लड़कों को तस्करों से बचाया गया और इन सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से एनजीओ को सौंप गया । इस अभियान में 9 ट्रैफिकरों को भी गिरफ्तार किया गया । निर्बाध रेल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुये वर्तमान वित्तीय वर्ष में 4458 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।

मंडल के कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में चिकित्सा विभाग द्वारा इस वर्ष अभी तक लगभग 16000 कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया जा चुका है एवं शेष कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप स्टेशनों एवं उनके कार्यालयों में जा कर किया जा रहा है। सेंट जान ऐबुलेंस, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा शारदीय नवरात्र मेले के दौरान 24X7 घंटे लगातार चिकित्सा शिविर का संचालन कर 1790 श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई । मंडल पर HRMS के e-office order, e-pass, e-PF Withdrawal माड्यूल का शत प्रतिशत तथा HRMS Data Module का 99.60 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है ।"

मण्डल रेल प्रबंधक के संबोधन के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानवी गुप्ता ने भारत नाटयम नृत्य, लोको पायलट/टूंडला के ग्रुप ने राजस्थानी लोक नृत्य एवं महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल द्वारा संचालित बाल वाटिका विद्यालय के बच्चों ने समूह नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में लोको पायलट, मृणाल कुमार, कार्यालय अधीक्षक,राजेश कुमार ने चक दे इंडिया गीत को मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया एवं पूरे कार्यक्रम में मुख्य हित निरीक्षक,रंजीत कुमार ने सिंथेसाइज़र एवं टेक्नीशियन, अनिल कुमार ने ऑक्टोपैड पर शानदार साज दिया । मण्डल रेल प्रबंधक/ प्रयागराज ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 132 रेलकर्मियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया । इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हित निरीक्षक,अशोक कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ हित निरीक्षक,अंजलि गुप्ता ने किया.