वाटरएड द्वारा जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन कर सामाजिक भागीदारी पर हुई चर्चा

वाटरएड द्वारा जिला स्तरीय जल संरक्षण एवं स्त्रोत स्थिरता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों प्रधानों पानी समिति के सदस्यों समेत सरकारी अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यशाला की शुरुआत वाटर एड के जिला समन्वयक आदित्य मिश्र ने प्रतिभागियों को फतेहपुर जनपद में पानी के गिरते भूजल स्तर पर एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया और वाटर एड द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण और स्रोत स्थिरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला में जिले में जल संरक्षण पर कार्य कर रहे गंगा समग्र अभियान के प्रवीण पांडे, राजेंद्र साहू ने जनपद की नदियों और झीलों के विलुप्त होते अस्तित्व और तालाबों को संरक्षित करने में प्रशासनिक प्रतिबद्धता की कमी और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने पर जोर दिया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विश्वनाथ तिवारी ने पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए जल स्रोतों के संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी का आवाहन करते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों से सहयोग अपेक्षा की।