26 जनवरी से 07 मार्च तक अहमदाबाद–मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस 20 कोच रेक के साथ संचालित होगी

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 22961/22962 मुंबई सेंट्रल?अहमदाबाद?मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से 4 अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दिनांक 26 जनवरी 2026 से 07 मार्च 2026 तक वर्तमान 16 कोचों के स्थान पर 20 कोच (20 coach Rake) के साथ संचालित की जाएगी।

इस वृद्धि के अंतर्गत मौजूदा C14 कोच की क्षमता 44 सीटों से बढ़ाकर 78 सीटें की जा रही है। इसके अतिरिक्त चार नए एसी चेयर कार कोच C15, C16, C17 (प्रत्येक 78 सीटें) तथा C18 (44 सीटें) ट्रेन संरचना में जोड़े जा रहे हैं। इस तरह इस ट्रेन में 278 यात्री अधिक यात्रा कर सकेंगे।

पश्चिम रेलवे यात्रियों को अधिक सुविधा, आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है।