18 जनवरी को अहमदाबाद स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत अहमदाबाद स्टेशन पर रेलवे लाइन संख्या 06, 07, 08, 09 एवं 10 के ऊपर नए दक्षिण फुट ओवर ब्रिज (FOB) के स्पान-03 के लिए कंपोजिट स्टील गर्डरों का लॉन्चिंग कार्य एआरटी क्रेन एवं हाइड्रा की सहायता से किया जाएगा। इस कार्य के लिए 18 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द तथा कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है।जिसका विवरण निम्नानुसार है।

18 जनवरी को शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 19033 वलसाड अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वटवा और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वटवा और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

18 जनवरी को पूर्ण रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 20959/20960 वलसाड वडनगर वलसाड इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 19036/19035 मणिनगर वडोदरा वटवा इंटरसिटी एक्सप्रेस पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 69101/69102 वडोदरा वटवा वडोदरा मेमू पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 69115/69130 वडोदरा वटवा आणंद मेमू पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

5. गाड़ी संख्या 59549/59550 वडोदर वटवा वडोदरा संकल्प फास्ट पैसेंजर पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।