उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में टीडीएस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में टीडीएस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जोधपुर में Tax Deducted at Source (TDS) विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में यह कार्यशाला लेखा विभाग एवं आयकर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. विक्रम सिंह सैनी तथा आयकर विभाग के अपर आयुक्त अरविंद कुमार गहलोत द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयकर विभाग के अपर आयुक्त एवं उनकी टीम ने टीडीएस की अवधारणा, उसके महत्व तथा उससे संबंधित अनुपालन प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला के दौरान टीडीएस से जुड़े विभिन्न प्रावधानों, समयबद्ध कटौती, रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया एवं व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

कार्यशाला में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री राशिद अरशद क़ादरी ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद किया।