बनाड़ रेलवे स्टेशन पर ऊपरी पैदल पुल के निर्माण के लिए 3.30 करोड़ की मंजूरी

बनाड़ रेलवे स्टेशन पर ऊपरी पैदल पुल के निर्माण के लिए 3.30 करोड़ की मंजूरी

टेंडर प्रक्रियाधीन, कार्यारंभ के बाद एक वर्ष में होगा तैयार

यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन की होगी सुविधा

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के बनाड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से नया ऊपरी पैदल पुल बनाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए रेलवे द्वारा 3.30 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बनाड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्री सुविधाओं के उन्नयन को ध्यान में रखते हुए एफओबी निर्माण का निर्णय लिया गया है। वित्तीय स्वीकृति के पश्चात टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है,जिसके पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। निर्माण कार्य को लगभग एक वर्ष की अवधि में पूरा किए जाने की योजना है।

डीआरएम के अनुसार यह एफओबी विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। परियोजना के पूर्ण होने के बाद बनाड़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय विस्तार होगा और यात्रियों को अधिक सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा।

29 मीटर लंबा होगा बनाड़ एफओबी

उन्होंने बताया कि बनाड़ रेलवे स्टेशन पर बनने वाला ऊपरी पैदल पुल करीब 29 मीटर लंबा तथा 3 मीटर चौड़ा होगा। वर्तमान में स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म हैं और एफओबी के निर्माण से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।