दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा अमृत भारत स्टेशन के तहत नागपुर मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कामठी-कन्हान एवं भंडारा स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा माननीय सांसदों (नागपुर मंडल क्षेत्र) के मध्य बैठक संपन्न होने के उपरांत अधोसंरचना विकास कार्यो का जायजा लेने नागपुर मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी?कामठी-कन्हान एवं भंडारा स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रेल परिचालन की संरक्षा, समयपालन, यात्री सुविधाओं तथा अधोसंरचना की समग्र स्थिति का मूल्यांकन सहित अमृत भारत के तहत चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा रही.निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ट्रैक की स्थिति, प्वाइंट्स एवं क्रॉसिंग, ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE), सिग्नल एवं दूरसंचार प्रणाली, लेवल क्रॉसिंग गेटों तथा रेल पथ के आसपास की संरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को संरक्षा से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने एवं अनुरक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मार्ग के प्रमुख स्टेशनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन में महाराष्ट्र रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (MRIDC) द्वारा निर्माणाधीन नई बिल्डिंग भवन, कामठी, कन्हान एवं भंडारा स्टेशन पर उपलब्ध जारी यात्री सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, प्लेटफॉर्म शेल्टर, साइनेज, उद्घोषणा प्रणाली, टिकटिंग व्यवस्था तथा प्रतीक्षालयों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों की सुविधा एवं संतुष्टि को सर्वोपरि बताते हुए निरंतर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।इसके अतिरिक्त, महाप्रबंधक ने कन्हान स्थित माल लदान शेड (Freight Shed) की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने माल लदान एवं उतारन की प्रक्रिया, साइडिंग की स्थिति, संरक्षा उपायों, यार्ड प्रबंधन, रेक हैंडलिंग क्षमता तथा लॉजिस्टिक सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को माल परिवहन में और अधिक सुगम, सुरक्षित एवं समयबद्ध बनाने, व्यापारियों एवं उद्योगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने तथा राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से माल ढुलाई को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।महाप्रबंधक ने इस रेलखंड पर चल रहे विभिन्न विकास एवं अनुरक्षण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संरक्षा-केंद्रित कार्य सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागपुर मंडल का यह रेलखंड यात्री एवं माल यातायात दोनों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और रेलवे का निरंतर प्रयास है कि यहां विश्वसनीय, सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता की रेल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।निरीक्षण के दौरान नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता सहित मुख्यालय एवं मंडल के सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के समन्वय, तत्परता एवं सहयोग की सराहना की।