नागपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों के साथ महाप्रबंधक की समीक्षा बैठक सम्पन्न

नागपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों के साथ महाप्रबंधक की समीक्षा बैठक सम्पन्न

नागपुर में आयोजित सांसद - महाप्रबंधक बैठक में यात्री सुविधाओं व रेल परियोजनाओं पर चर्चा*

नागपुर मंडल में सांसदों के साथ महाप्रबंधक की बैठक, रेल विकास कार्यों की समीक्षा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की समीक्षा बैठ20 जनवरी को होटल तुली, सदर, नागपुर में आयोजित की गई।

बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगात्मक वातावरण में सांसद, छिंदवाडा बंटी विवेक साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें यात्री सुविधाओं के विस्तार, रेल अवसंरचना विकास तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बंटी विवेक साहू सांसद छिंदवाड़ा,श्याम कुमार बर्वे सांसद रामटेक, डॉ. प्रशान्त पडोले सांसद भंडारा ? गोंदिया, नितिन गडकरी के प्रतिनिधि कृष्णा खोपड़े विधायक नागपुर (पूर्व) , डॉ. फग्गन सिंह कुलस्ते के प्रतिनिधि श्री अंजनी तिवारी मंडला, श्री संतोष पांडेय के प्रतिनिधि विनोद खांडेकर राजनांदगांव,नामदेव किरसान के प्रतिनिधि अमय निनावे सांसद गढ़चिरोली?चिमूर,भारती पारधी के प्रतिनिधि अभय कोचर सांसद बालाघाट,सुमित्रा बाल्मिक के प्रतिनिधि जी एस ठाकुर सांसद जबलपुर सहित विभिन्न सांसद प्रतिनिधि, मंडल रेल प्रबंधक नागपुर दीपक कुमार गुप्ता, मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सभी सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन एवं सुझावों से रेल सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडल-बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर - यात्रियों तथा माल ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने अवगत कराया कि दपूमरे के अंतर्गत 324 स्टेशन हैं तथा औसतन प्रतिदिन 962 ट्रेनों का संचालन किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 12 जनवरी 2026 को मात्र 287 दिनों में 200 मिलियन टन माल लदान का आंकड़ा पार कर 23,655 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया है।

महाप्रबंधक ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन, वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं, नई एक्सप्रेस व यात्री सेवाओं, ?एक स्टेशन एक उत्पाद? योजना, जन औषधि केंद्रों, वॉटर वेंडिंग मशीनों, फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, एसी वेटिंग हॉल, एटीवीएम, रेलवन ऐप, महिला सुरक्षा के लिए ?मेरी सहेली? अभियान, रेल मदद ऐप एवं हेल्पलाइन 139 सहित विभिन्न यात्री सुविधा कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही रोड ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पुनर्विकास, नई लाइन, दोहरीकरण, तीसरी एवं चौथी लाइन तथा स्वचालित सिग्नलिंग जैसी आधारभूत संरचना परियोजनाओं की प्रगति से भी अवगत कराया गया।समीक्षा बैठक में भाग लेने वाले सांसदों ने नागपुर मंडल में हो रहे विकास कार्यों एवं यात्री सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित जन सरोकार, स्थानीय समस्याओं तथा अपेक्षाओं को रखते हुए स्टेशन विकास, ट्रेनों के ठहराव, नई रेल सेवाओं एवं समयबद्धता पर सुझाव दिए। महाप्रबंधक ने सांसदों को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सुझावों पर नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के अंत में उप महाप्रबंधक (सामान्य)समीर कान्त माथुर ने सभी माननीय सांसदों एवं प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।