खुले में फेंके पशु चिकित्सा की दवाइयाँ जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान जांच में ट्रांसपोर्ट की लापरवाही हुई उजागर मिली कड़ी फटकार।

बैकुंठपुर । कोरिया जिले के बाईसागर स्थित तेरापंथ भवन के पास मंगलवार को पशु चिकित्सा से संबंधित दवाइयाँ अव्यवस्थित रूप से पाई गईं सूचना मिलने पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ डॉ. विभा सिंह बघेल एवं औषधि निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दवाइयों का निरीक्षण किया जांच में सामने आया कि लगभग 8?10 कार्टून में रखी गई ये दवाइयाँ आर.के. ट्रांसपोर्ट द्वारा 19 जनवरी की रात को वहां रखी गई थीं। आसपास के लोगों से पूछताछ तथा ट्रांसपोर्ट संचालक जगदीश के कथन में यह बात सामने आई कि दवाइयाँ रायपुर वापस भेजने के लिए रखी गई थीं, जिन्हें आवारा पशुओं एवं बच्चों द्वारा फाड़कर बिखेर दिया गया बताया गया कि उक्त दवाइयाँ 5?6 वर्ष पूर्व बलरामपुर जिले के लिए आई थीं, लेकिन मांग आदेश न होने के कारण वापस आ गई थीं और ट्रांसपोर्ट गोदाम में रखी रह गई थीं जांच में अधिकांश दवाइयाँ अवसान तिथि की पाई गईं मौके पर मौजूद अधिकारियों की उपस्थिति में दवाइयों को विधिवत् विनष्टीकरण हेतु आर.के. ट्रांसपोर्ट संचालक को सुपुर्द किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी गई डॉ. बघेल ने ट्रांसपोर्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।