बिजली पोल शिफ्टिंग पर ठेकेदार की मनमानी, ग्रामीण ने लगाए आरोप।

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अंतर्गत ग्राम छोटे साल्ही में इनदिनों बिजली पोल शिफ्टिंग और नए केबल विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है विभाग द्वारा कार्य में तेजी लाने कार्य ठेकेदारों को सौंपा गया है जिले के सभी जगह नए ABC केबल (Aerial Bunch Conductor) लगाये जा रहे है जिससे लोगों को लो-वोल्टेज और तार गिरने की समस्या से राहत मिल सके और लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सके। नई पोल लगाकर केबल बिछाए जा रहे हैं, ताकि पुराने नंगे तारों से छुटकारा मिल सके और शहरी/ग्रामीण इलाकों में बिजली की गुणवत्ता सुधरे ,लेकिन ग्राम छोटे साल्ही में ठेकदार द्वारा मनमाने ढंग से पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। छोटे साल्ही में निवास कर रहे ग्रामीण संत लाल ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पोल शिफ्टिंग कार्य में गोर लापरवाही बरती जा रही है पोल लगाने के दौरान पोल में उपयोगी गिट्टी,बालू, सीमेंट का उपयोग नहीं किया जा रहा है पोल को केवल मिट्टी डाल कर जाम करने की प्रक्रिया की जा रही है जिससे आने वाले दिनों में पोल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है जिससे पोल गिरने की संभावना अधिक बन सकती हैं जिससे घंटों बिजली बाधित भी हो सकता है ग्रामीण ने बिजली विभाग से मांग की है बिजली के पोल शिफ्टिंग में गुड़वक्ता पूर्वक कार्य कराने की मांग की गई है !