अमृतसर से चरलापल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए कब चलेगी....,,,

उत्तर रेलवे ने 24 और 25 जनवरी 2026 को नांदेड़ में "हिंद की चादर" श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के कारण यातायात की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगी,यह ट्रेन अमृतसर से चरलापल्ली के बीच ट्रेन संख्या 04642 जो 23 और 24 जनवरी को अमृतसर से सुबह 3:35 बजे चलकर ब्यास जालंधर सिटी फगवाड़ा,ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली सफदरगंज, आगरा कैंट, झांसी, भोपाल ,मनमाड, हजूर साहिब नांदेड़ होते हुए चरलापल्ली 25 जनवरी को सुबह 3:30 बजे पहुंचेगी और साथ ही वापिसी में ट्रेन संख्या 04611 25 और 26 जनवरी को चरलापल्ली से अमृतसर के लिए दिन में 15:40 बजे चलकर 27 जनवरी को दिन में 15:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी साथ ही इस ट्रेन में ऐसी, स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी।